नीमच कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को ग्राम अड़मालिया के किसान जगदीश बैरागी से अपने कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में चर्चा करउनकी समस्या सुनी और समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार नीमच नगर को दिए। 

      कलेक्टर के निर्देशों पर किसान जगदीश बैरागी की समस्या का तत्काल समाधान हो गया है और तहसीलदार द्वारा उसकी जमीन का बंटाकन कर दिया गया हैसाथ ही राजस्‍व टीम ने तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल एवं श्री संजय मालवीय के नेतृत्‍व में गुरूवार को ग्राम अड़मालिया पहुंच कर,  श्री जगदीश बैरागी एवं अनावेदक के खेत पर जाकरसीमांकन के लिए मौका मुआयना किया और उपस्थित ग्रामीणोंकिसानोंपक्षकरों से चर्चा करसमझाईश दीकि अभी किसानों के खेतों में गेहूं व अन्‍य फसल खड़ी हैजिससे सीमांकन कार्य तत्‍काल किया जाना संभव नहीं है। आगामी दिनों में दोनों पक्षों से चर्चा करसीमांकन की तिथि तय करसीमांकन करवाकर मौके पर कब्‍जा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। इससे दोनो पक्षकारों ने सहमति जताई और अब किसान जगदीश बैरागी व अनावेदक भी संतुष्ट हो गए हैं।