आकाशवाणी खण्डवा द्वारा मनाया गया रेडियो किसान दिवस

खंडवा l आकाशवाणी खण्डवा द्वारा ग्राम बम्हनगांव अखंई में शनिवार को रेडियो किसान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत खण्डवा अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े , कृषि विज्ञान केन्द्र खण्डवा के केन्द्र प्रमुख डाॅ. डी.के. वाणी, डाॅ. अनिमेष जोशी, कुल गुरू सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी, खण्डवा उपसंचालक एस.के. वास्केल, सायबर क्राइम डी.एस.पी गायत्री सोनी, कृषि महाविद्यालय के विस्तार वैज्ञानिक डाॅ. एम.के. तिवारी, कपास अनुसंधान केन्द्र खण्डवा के वैज्ञानिक सतीश परसाई, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ. हेमंत शाह के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में किसान शामिल हुये । आकाशवाणी खण्डवा के कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाठक ने स्वागत उद्बोधन में रेडियो किसान दिवस के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा कि कृषि ऐवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार के रेडियो कार्यक्रम किसानवाणी के अंतर्गत प्रतिवर्ष 15 फरवरी को रेडियो किसान दिवस प्रसारण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम में मनाया जाता है और इस वर्ष यह कार्यक्रम बम्हनगांव अखई में मनाया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारीगण ने किसान कल्याण कारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी किसान भाइयों को दी। डाॅ. अनिमेष जोशी ने कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक एआई और एम. आई. तकनीक के उपयोग से कृषि कचरे का निपटान प्रोसेसिंग करने की सलाह दी। श्रीमती गायत्री सोनी ने किसानों को बताया सायबर फ्राॅड से कैसे बचे , कृषि उपसंचालक श्री वास्केल ने कहा कि खेती में नवाचार करें ताकि आय दोगुनी हो सके, साथ ही पराली का उचित प्रबंधन करें,जलाये नहीं। कार्यक्रम में लगभग 450 किसान भाईयों ने सहभागिता की।