कृषक अध्ययन भ्रमण दल को रवाना किया

मंडला l मिलेट मिशन खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजनान्तर्गत विकासखण्ड मोहगांव से कृषक अध्ययन दल तीन दिवसीय भ्रमण के लिए अमरकंटक रवाना हुआ। दल वाहन को जिला पंचायत सदस्य शिवपूसाम, जनपद उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कृषकों को सम्मानित कर कृषकों के कल्याण के लिए शासन की प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया गया।
कृषक दल में शामिल किसान उन्नत कृषि तकनीक एवं विधाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही कृषि के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों एवं नवीन विकसित तकनीकों का ज्ञान अर्जित करेंगे तथा इन्हें अपने क्षेत्र में अपनाकर कृषि को समृद्ध करेंगे। इस अवसर पर बसमतिया बाई, जितेंद्र नंदा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजकुमार मंडाले एवं अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।