कृषि मंत्री श्री पटेल ने हरदा के कलाकरों को दी शुभकामनाएँ
हरदा l किसान-कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि हरदा के युवाओं ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु की हरदा में आकृति उकेर कर विश्व रिकार्ड बनाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने खिलता कमल जन-कल्याण सोसायटी के सदस्यों को विश्व रिकार्ड बनाने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। सोसायटी अध्यक्ष श्री संदीप पटेल और चर्चित कलाकार श्री सतीश गुर्जर के प्रयासों से 2500 महिलाओं ने मानव श्रंखला के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु की जीवंत आकृतियाँ उकेरने का अनूठा कार्य किया है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा के युवा विभिन्न स्थानों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम देश और प्रदेश में रौशन कर चुके हैं। कलाकारों द्वारा भगवान श्री राम दरबार, महा-पुरूषों और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भी तस्वीरें बनाई जा चुकी हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में कलाकारों को प्रोत्साहन में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। उन्हें प्रतिभा प्रदर्शन के लिये उपर्युक्त मंच और हर संसाधन उपलब्ध कराएंगे।