चुनाव प्रचार को धार देने में जुटी कंगना रनौत
बीते दिन भांबला में लोगों को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि मैं मंडी की बेटी हूं और ऐसा कोई नहीं है जो उसे नहीं जानता। सरकाघाट व मनाली में मेरे घर हैं और मेरा परिवार, चाचा व ताया यहां रहते हैं। हर खुशी व गम में मैं यहां होती हूं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे टिकट दी तो कांग्रेस नेताओं ने कूटनीति शुरू कर दी और मैं बाहर की लगने लगी। यह भी कहा कि कंगना जीतने के बाद नहीं मिलेगी, मैं मंडी की बेटी हूं और आप मुझे कभी भी फोन कर सकते हैं। आप सब मेरा परिवार हैं। मैं चाहती तो किसी बड़े शहर में घर बना सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया।