कंगना रणौत बॉलीवुड के बाद राजनीति में धाक जमाने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री से अक्सर राजनीति में शामिल होने की उनकी योजना के बारे में पूछा जाता है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही भारत की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं? इस सवाल पर कंगना ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी और कहा,'इमरजेंसी' में मेरे लुक को देखने के बाद लोग ऐसा सोचने लगे हैं।