कृषि मंत्री श्री कंषाना ने मडवाई मंदिर पर राम जानकी मंदिर की रखी आधारशिला
मुरैना l किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने ग्राम नायकपुरा के समीप मडवाई माता मंदिर पर रामजी के चित्र पर पुष्प, दीप जलाकर आरती उतारी और मडवाई मंदिर के समीप राम जानकी मंदिर की आधारशिला रखी। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में की गई। विगत कई दिनों से जिलेभर में विभिन्न मंदिरों में पूजा, पाठ, कीर्तन के कार्यक्रमों की धूम रही। 22 जनवरी को जिलेभर में प्रभात फेरियो का आयोजन, भजन-कीर्तन आदि के आयोजन किये गये।
मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ मुरैना जिले के ग्राम नायकपुरा में मडवाई मंदिर पर पूजा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों की मांग पर मडवाई मंदिर के समीप रामजानकी मंदिर की आज आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा कि रामजी का मंदिर बनने से मंदिर प्रांगण में और भव्य होगा।
मंत्री श्री कंषाना ने मुरैना के सिविल थाने में हनुमान मंदिर और बड़ोखर स्थित हनुमान मंदिर पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर समाजसेवी श्री बृजकिशोर डंडोतिया, श्री बालकृष्ण सांटा, श्री रघुवीर सिंह कंषाना सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।