ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार ने कपास के नए बीज का उत्पादन करने की सलाह

खंडवा l ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार दिल्ली श्री असित गोपाल ने आज एन.एच.डी.सी. ओंकारेश्वर के रेस्ट हाउस में खंडवा एसोसिएशन के व्यापारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुनासा श्री शिवम प्रजापति, उप संचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल, कपास अनुसंधान केन्द्र खण्डवा के वैज्ञानिक श्री डी.के. श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव, श्री एल. एस. मंडलोई अनुविभागीय कृषि अधिकारी, कृषि उपज मंडी खंडवा सचिव श्री ओ.पी. खेड़े सहित विभिन्न अधिकरी उपस्थित थे।
बैठक में व्यापारियों ने स्टेट मंडी टैक्स को कम करने, आर.सी.एम. टैक्स का समाधान करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने ऑर्गेनिक कपास का उचित सर्टिफिकेशन देने की बात कही जिससे किसान को अच्छा मूल्य व टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा मिले। उन्होंने कपास के नए बीज का उत्पादन करने की सलाह दी, जिससे किसानों को अच्छी आय मिल सके। बैठक में ज्वाइंट सेकेट्री भारत सरकार दिल्ली श्री गोपाल ने कहा कि कपास पर आधारित समस्याओं को जानने का मौका मिला है। किसानों एवं व्यापारियों का तालमेल बना रहना चाहिए। व्यापारियों और किसानों द्वारा जो समस्याऐं बताई गई हैं उनका निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा।