रबी विपणन वर्ष 2023-24 की तैयारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कटनी - जिला पंचायत सभाकक्ष में रबी विपणन वर्ष 2023-24 की तैयारियों एवं खरीदी प्रभारी तथा ऑपरेटरों को गेहूं उपार्जन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला उपार्जन समिति के सदस्य सर्व श्री बालेन्द्र शुक्ल जिला आपूर्ति अधिकारी, राजयशवर्धन कुरील सहायक आयुक्त सहकारिता, सज्जन सिंह परिहार सहायक आपूर्ति अधिकारी, अमित तिवारी जिला विपणन अधिकारी, वाय. एस. सेंगर जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिटिक्स कार्पाे. प्रमोद कुमार मिश्र कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र प्रभारी तथा ऑपरेटरों को किसानों से शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुरूप एफ.ए.क्यू. मानक का गेहूं क्रय करने, प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में निर्धारित प्रारूप की कृषक पंजी का संधारण करने, बारदानों में स्टेंसिल व टैग लगाने, उपार्जित स्कंध की केन्द्र प्रांगण में अस्थाई स्टेकिंग करने तथा उपार्जित स्कंध की शत-प्रतिशत तौल उपरांत ही परिदान करने के निर्देश दिये गये। असमय बारिश की संभावनाओं को देखते हुये उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में तिरपाल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु प्रभारियों को निर्देशित किया गया।