कृषि मेले एवं नरवाई न जलानें हेतु प्रचार -प्रसार करने के निर्देश

कटनी - जिला स्तरीय कृषि स्थाई समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार कक्ष में आयोजित की गई । बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह, सदस्य श्री अजय कुमार गोटिया, समिति सचिव मनीष कुमार मिश्रा उप संचालक कृषि, संतकुमार त्रिपाठी परियोजना अधिकारी उघान, अनीता चौधरी सहायक संचालक मत्स्य पालन, डॉ राजेश कुमार सोनी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभाग प्रमुखों द्वारा विभागीय योजनाओं की लक्ष्य एवं पूर्ति से सदन को अवगत कराया गया। उप संचालक कृषि द्वारा 29 एवं 30 मार्च 2025 को कृषि महाविघालय जबलपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय कृषि मेले के बारे अवगत कराया गया एवं इस मेले में जिले से अधिक से अधिक किसानों को सम्मलित हो सके इस हेतु समिति के सदस्यों नें मेले का प्रचास-प्रसार करनें की बात कही। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि चना, मसूर एवं सरसों के समर्थन मूल्य पर उर्पाजन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। बैठक के दौरान सदन द्वारा गेहूं कटाई उपरांत नरवाई ना जलाने हेतु कृषकों के बीच पहुंचकर प्रचार प्रसार करनें के निर्देश दिए गए।