किसानों को संतुलित मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध करने की दी गई सलाह
बैतूल l कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) द्वारा आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बैतूल से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रोंढा में पेयजल सुविधा, स्वच्छता अभियान, आय वृद्धि कार्यक्रम एवं समिति अंगीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री दिव्यांशु चौधरी जी, उप संचालक कृषि श्री आर.जी. रजक जी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सी.ई.ओ. श्री आलोक यादव जी, प्रबंधक विपणन/प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय कृभको भोपाल से डॉ.मनीष चौहान जी एवं प्रशासक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रोंढा श्री सी.एल. डोंगरे जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री दिव्यांशु चौधरी जी द्वारा जिले में खाद वितरण में सहकारी समितियों के कार्यों को रेखांकित किया और कृभको द्वारा समिती को मजबूत बनाने एवं ग्राम रौंडा को अँगीकृत कर गांव के विकास के लिए जो कृभको द्वारा कार्यक्रम किये जारहे है l उनकी बहुत प्रसंशा एवं सराहना की गई। उपसंचालक कृषि श्री रजक जी द्वारा किसानों को संतुलित मात्रा में रासायनिक खाद उपयोग करने की सलाह दी गई और पास से समय से बिक्री के लिऐ सलाह दी गई। सहकारी बैंक सी.ई.ओ. श्री यादव जी ने बताया कि खरीफ एवं रबी सीजन में जिले में सभी संस्थाओं को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया गया। सभी संस्थाओं में एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिससे किसानों को ग्राम स्तर पर सभी सुविधाएं मिल रही है। डॉ. मनीष चौहान जी द्वारा कृभको की गतिविधियों, उत्पाद, मृदा परीक्षण, संकर एवं प्रमाणित बीजों और तकनीकी खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी गई।
कृभकों द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रोंढा को गोद लिया गया है। इस संस्था के कार्यक्षेत्र में 18 ग्राम, 10 ग्राम पंचायत, 9 राशन दुकानों एवं दो खाद उपकेन्द्र शामिल हैं। संस्था द्वारा लगभग 1088 सदस्यों को लगभग आठ करोड़ रुपए की मात्रा का रासायनिक खाद वितरित किया गया है। कृभको द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत डस्टबिन, झाडू, फिनायल, साबुन एवं अन्य स्वच्छता सामग्री ग्राम रोंढा में निशुल्क वितरित की गई। पेयजल सुविधा कार्यक्रम अंतर्गत समिति को वाटर कूलर निशुल्क प्रदान किया गया और आय वृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद तीन महिलाओं को सिलाई मशीन निःशुल्क वितरित की गई। समिति अंगीकरण कार्यक्रम अंतर्गत समिति को एक प्रिंटर निःशुल्क प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कृभको बैतूल के कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि हरीश धाकड़ द्वारा किया गया।