कृभको द्वारा समिति अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
खरगौन l कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा सेवा सहकारी समिति किथुड, जिला खरगोन में समिति अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बड़वाह के शाखा प्रबंधक श्री हीरालाल पटेल थे l कार्यक्रम में समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश काग, समिति प्रबंधक संस्कृति जैन के साथ 07 ग्राम के 40 से अधिक किसानों ने भाग लिया l
कार्यक्रम का संचालन आशीष करोरा, क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको द्वारा किया गया l उनके द्वारा कृभको के व्यापारिक/सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आने वाली गतिविधियों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए किसानो को कृभको द्वारा संचालित कृषक भारती सेवा केंद्र (KBSK) के रूप में उपलब्ध नगद विक्रय केंद्र के संबध में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया l जिसमे वर्ष भर कृभको के उत्पाद केंद्र पर उचित मूल्य पर उपलब्ध रहते है, साथ ही साथ कृभको के नवीन उत्पाद सिवारिका, सिटी कम्पोस्ट एवम तरल जैव उर्वरक के उपयोग एवम फायदों के बारे में विस्तार से चर्चा की l
शाखा प्रबंधक श्री हीरालाल पटेल ने कृभको द्वारा निरंतर प्रदाय किए जा रहे उर्वरक खाद हेतु कृभको प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया एवम प्रबंधन की सहयोग हेतु प्रशंसा की l
समिति प्रबंधक ने कृभको द्वारा सेवा सहकारी समिति किथुड, जिला खरगोन को समिति अंगीकरण कार्यक्रम के तहत भेंट किए फर्नीचर के लिए कृभको प्रबंधन का धन्यवाद किया एवम आश्वासन दिया कि कृषकों को अधिक से अधिक उर्वरक उत्पादों की उपलब्धता समिति स्तर से की जाएगी l
कार्यक्रम के अंत में श्री अनुराग, संचालक कृषक भारती सेवा केंद्र (KBSK) द्वारा सभी किसानों का आभार व्यक्त किया l