कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा समिति अंगीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जबलपुर l कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड जबलपुर द्वारा समिति अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन सेवा सहकारी समिति - बोरिया तहसील – पाटन में किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री मदन दुबे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक , शाखा – कटंगी विशेष अतिथि – श्री आर एस पटेल, सरपंच, ग्राम - बोरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता -श्री मती निधि असाटी , सेवा सहकारी समिति, बोरिया तहसील - पाटन एवं ग्राम बोरिया के किसान उपस्थित रहे ।
क्षेत्रीय प्रतिनिधि जबलपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, कृभको का परिचय दिया l कृभको उत्पादों की जानकारी दी गई, एवं कृभको द्वारा प्रतिवर्ष 20% लाभांश राशि दिये जाने की जानकारी दी गई l सहकारिता मंत्रालय की देख - रेख में कृभको द्वारा सहकारी समितियों और कैसे मजबूत किया जाये तथा कृभको द्वारा कमजोर समितियों के उत्थान में हो रही मदद पर प्रकाश डाला l कृभको की गतिविधियों की जानकारी -
कृभको कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री मदन दुबे , जिला सह केंद्रीय बैंक शाखा – कटंगी ज़िले में खाद की उपलब्धता में कृभको की सराहना की तथा उपलब्धता स्तिथि के बारे में बताया तथा साथ में कृभको द्वारा प्रथम बार समिति अंगीकरण का कार्यक्रम जिला जबलपुर में किया जा रहा है जिसमे शाखा कटंगी की समिति का चयन किया इसका कृभको कों धन्यबाद दिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती निधि असाटी , प्रवन्धक, समिति बोरिया द्वारा सहकारिता को बढ़ावा देते हुए कृभको के ग़ैर अनुदानिति उत्पादों से समितियों की आर्थिक स्तिथि सुधारी जा सकती है । समितियों को सुदृढ़ बनाने हेतु अनेक तरीक़े बताए गए । कृभको द्वारा समिति बोरिया को अंगीकृत करने हेतु सराहना की । कृभको के उत्पाद को प्रोत्साहित करने हेतु आग्रह किया गया l कार्यक्रम का संचालन एवं आभार गौरव विश्नोई, कृभको, जबलपुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र के 27 से अधिक लोग उपस्थित रहे