कृभको द्वारा किसान सभा का आयोजन संपन्न
इंदौर l आज किसान सभा का आयोजन कृभको इंदौर द्वारा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, देपालपुर जिला इंदौर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण शुक्ला वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, इंदौर, विशेष अतिथि श्री शोभाराम एस के अनुविभागीय अधिकारी इंदौर, श्री जितेन्द्र चारेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी देपालपुर जिला इंदौर एवं ब्लॉक के 10 कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में कुंदन गुर्जर कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि इंदौर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कृभको प्रतिनिधि द्वारा समस्त उत्पादों का विस्तार से परिचय दिया । कृभको तरल जैव उर्वरक के प्रयोग की विधि बताई। कृभको सिटी कंपोस्ट से मिट्टी भुरभुरी एवं जल संरक्षण की क्षमता अधिक हो जाती है । कंपोस्ट के फसलवार डोज भी बताया।
डॉ शुक्ला द्वारा सोयाबीन में लगने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जैविक व रासायनिक दोनो विधि बताई। श्री चारेल द्वारा किसान हित में चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में किसानों को बताया।
कार्यक्रम में लगभग 50 किसान बंधु उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कुंदन गुर्जर कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि इंदौर द्वारा किया गया।