सीहोर l कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने उद्यानिकी तकनीकी के प्रशिक्षण के लिए सीहोर जिले के 30 किसानों के भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राज्य पोषित योजनान्तर्गत 05 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए जिले के 30 किसानों के दल को राजस्थान भेजा गया है।

 

      यह सभी कृषि राजस्थान के अलग-अलग स्थानों का भ्रमण करेंगे और उद्यानिकी तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन सभी किसानों को कोटा के झालरपाटन स्थित उद्यानिकी महाविद्यालय, कोटा स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सिट्रससेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल बूंदीअजमेर स्थित राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान और अजमेर स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर अमरुद में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही राजहंस नर्सरी देवड़ाबाज एवं गुलाब उत्पादक कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण भी कराया जायेगा। इस दौरान सभी किसान फलसब्जीमसाला एवं पुष्प की खेती से सम्बधित नवीन तकनीकों के बारे मे सीखेंगे और यह समझेंगे कि उद्यानिकी की नवीन तकनीको को अपनाकर किस प्रकार आय में वृद्धि की जा सकती है।