खरीफ फसल में खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे
मुरैना /कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि खरीफ फसल में खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में कृषकों को उपलब्ध रहे। इसके लिये कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी एवं संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की दुकानों का औचक निरीक्षण करें और कार्यवाही भी करें। कहीं भी अमानक बीज विक्रय एवं कालाबाजारी नहीं होना चाहिये। वे गत दिवस उद्यानिकी, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध संघ, सहकारिता, मार्केफेड, एमपी एग्रो, डीसीसीबी की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक श्री पीसी पटेल, सहायक संचालक श्री अनंत सड़ैया, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, नावार्ड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि खरीफ 2024 का 2 लाख 51 हजार 967 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी भी तक 94 हजार 190 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की जा चुकी है। जिसमें 340 धान, 230 ज्वार, 90 हजार बाजरा, 25 मक्का, 340 ग्वार, 880 तुवर, 240 उड़द, 375 मूंग, 150 मूंगफली, 245 तिल, 480 सोयाबीन और 885 हेक्टेयर क्षेत्र में अन्य फसलों की बुवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2024 में बीज भण्डारण का लक्ष्य 16 हजार 800 क्विंटल का है। जिसमें उपलब्धता 21 हजार 298 उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भण्डारण क्विंटल 12 हजार 414 है। अभी तक 6 हजार 880 क्विंटल बीजों का वितरण किया जा चुका है, शेष 5 हजार 534 क्विंटल बीज उपलब्ध है। अभी तक बीज वितरण में मक्का 30 क्विंटल, ज्वार 105 क्विंटल, बाजरा 3 हजार 705 क्विंटल, उड़द 60 क्विंटल, मूंग 125 क्विंटल, अरहर 425 क्विंटल, तिल 80 क्विंटल, मूंगफली 35 क्विंटल, सोयाबीन 230 क्विंटल, धान 1265 क्विंटल, ग्वार 830 क्विंटल वितरण की जा चुकी है। बैठक में उपसंचालक ने बताया कि जिले में खरीफ 2024-25 के लिये 69 हजार 950 मैट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 29 हजार 142 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। 3 हजार 956 मैट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। अभी भी 25 हजार 186 मैट्रिक टन उर्वरक शेष है। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती के लिये प्रेरित करें, इसके लिये अगले सात दिन में कोई भी ऐसा गांव बतायें, जिसमें उसको सभी योजनाओं का लाभ मिला हो। उन्होंने मिट्टी परीक्षण के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग की समीक्षा की कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पैक्स कंप्यूटराईजेशन योजना की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें सहकारिता की ओर से सुश्री अनुभा सूद ने कहा कि योजनान्तर्गत स्वीकृत कुल पैक्स की संख्या मुरैना में 89 है। जिनमें से ईआरपी लॉगइन 89 प्राप्त हो गये है। 84 ईआरपी पर लाइव हो चुकी है। 5 गौ लाइव शेष है। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा की पशुपालन, मछली पालन की केसीसी 30 सितम्बर तक पूर्ण करें कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पशुपालन एवं मछली पालन की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि पशुपालन और मछली पालन की केसासी 30 सितम्बर तक पूर्ण करें। ऐसी पॉलिसी अपनायें कि लक्ष्य पूर्ण हो जाये। बैठक में पशुपालन विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में एक लाख 8 हजार 548 गौवंश, 6 लाख 85 हजार 578 भैंसवंश, 1 लाख 4 हजार 610 भेड़, 1 लाख 65 हजार 419 बकरी और 4 हजार 385 सुअर पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य 1 लाख 46 हजार का रखा हुआ है। जिसमें 28 हजार 37 की उपलब्धी हासिल हो चुकी है। बैठक में उद्यानिकी विभाग की भी समीक्षा की गई।