केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत लाभांवित ग्रामों में कृषक प्रशिक्षण हुआ आयोजित

दतिया / शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन द्वारा दिए गए आदेशानुसार केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के महत्व के बारे में उपस्थित कृषकों को आवश्यक विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का 25 दिसम्बर 2024 को भूमिपूजन किया जा रहा है। इस परियोजना से बहुत ग्राम लाभांवित होंगे।