नर्मदापुरम के किसान को कृषि मंत्री कमल पटेल ने सौंपी ट्रैक्टर की चाबी

भोपाल/ हरदा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देश के किसानों की आय दोगुना हो और खेती घाटे का धंधा न हो बल्कि लाभ का धंधा हो। पीएम मोदी की इसी परिकल्पना को मध्यप्रदेश में पंख लगना शुरू हो गए हैं। प्रदेश में किसान एक ओर जहा खेती किसानी करके अपनी आय को दोगुना कर रहा है ।तो वही वह समृद्धशाली हो रहा है। प्रदेश में पीएम मोदी की मंशा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों की प्रदेश के किसान भूरी- भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नर्मदा पुरम संभाग में बुधवार को देखने में आया। संभाग के एक किसान ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लेकर 24 लाख रुपए की लागत का मध्य प्रदेश का पहला एसी ट्रेक्टर खरीदा।।जिसकी चाबी कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसान को सौंपी और खुद ने ट्रैक्टर का ट्रायल लिया।
जिस किसान को मंत्री पटेल ने प्रदेश के पहले एसी ट्रैक्टर की चाबी सौंपी वह एक उन्नतशील कृषक अमित प्रताप सिंह, अंकित प्रताप सिंह है।जो ग्राम बासनियाकलां, जिला नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं ।