भोपाल l पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने शुक्रवार को हरदा जिला मुख्यालय पर स्थित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास परिसर में गंदगी पाये जाने पर सख्त नाराजगी प्रकट की और संबंधित अधिकारियों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती न हो अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से उनके कक्षों में जाकर व्यक्तिगत चर्चा की और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं को सीख दी कि मन लगाकर पढ़े और अपने माता पिता के सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ों। उन्होंने छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनकी पढ़ाई लिखाई के लिये हर संभव मदद प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के माध्यम से दिलाई जाएगी। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने छात्राओं को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह भी दी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।