कटनी -  मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।            गांव में उपलब्ध कचरा गोबर फसल अवशेष से विभिन्न जैविक खादों तथा पत्तियां एवं गोमूत्र से कीटनाशक बनाकर फसलों में उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे बाजार पर निर्भरता कम हो कम लागत से अधिक उत्पादन प्राप्त कर जैविक कृषि उत्पादों को अधिक दाम पर विक्रय किया जाए। जैविक खादों के अंतर्गत गोबर कंपोस्ट बनाने की सामान्य एवं इंदौर विधि नाडेप टांका खाद के अंतर्गत पक्का नाडेप टटिया नाडेप कच्चा एवं भू नाडेप केंचुआ खाद बनाने की सामान्य एवं चार गड्ढा विधि केंचुआ खाद एवं केंचुआ से वार्षिक आय हरी खाद के लिए सन ढेंचा उड़द मूंग लोबिया बरसीम आदि की तकनीकी जानकारी तथा प्रकाश खाद एवं ईंधन के लिए बायोगैस संयंत्र निर्माण एवं उसकी कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण प्राचार्य इंद्र कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक मंजू द्विवेदी तथा विवेक चौबे के सहयोग से विद्यार्थियों को दिया जा रहा है।