कृषि फसल उत्पादन एवं पद्धतियां और खेती के प्रकार का दिया गया प्रशिक्षण
कटनी - शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से प्राचार्या डॉ सुषमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ अरुण कुमार सिंह एवं डॉ सुमन पुरवार के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में फसल उत्पादन के अंतर्गत टिकाऊ खेती, पादप कीट, रोग एवं खरपतवार बीज उत्पादन एवं प्रमाणीकरण कृषि में सूक्ष्मजीवों का महत्व, मिट्टी प्रबंधन, खेती के प्रकार के अंतर्गत विशिष्ट खेती, मिश्रित खेती, शुष्क खेती, बहु फसलीय खेती एवं रैंचिंग खेती तथा शसय विज्ञान के अंतर्गत खरीफ रबी एवं जायद की फसलों के अंतर्गत अनाज, दलहनी रेशे, चारा, शर्करा एवं तिलहनी फसलों की जानकारी का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। फसल उत्पादन पद्धतियों के अंतर्गत मिट्टी तैयार करना, बुवाई, जैविक खाद, सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण, कटाई एवं भंडारण आदि की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।