कलेक्टर द्वारा खाद वितरण की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में खाद वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषकों को आसानी से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर द्वारा मौके पर टोकन का वितरण कराया। वर्तमान में मार्कफेड के डबल लॉक से दो पीओएस मशीन से खाद का वितरण किया जा रहा है। साथ ही किसानों की सुविधा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा तत्काल कृषि उपज मंडी में मंदिर के सामने बने कार्यालय पर एक अतिरिक्त काउंटर चालू करके टोकन वितरणकराया गयाl
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया कि कल 20 नवम्बर से मार्केटिंग सोसायटी के ऑफिस में भी एक नया पीओएस काउंटर से खाद वितरित की व्यवस्था की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान परिसर में प्रकाश और लाइट कम होने से मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित करके कलेक्टर द्वारा उचित प्रकाश की व्यवस्था कराईl
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री, तहसीलदार गुना श्री जी.एस. बैरवा, उपायुक्त सहकारिता श्री मुकेश जैन, जिला विपणन अधिकारी श्री रितविक सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।