किसानों को गुणवत्तायुक्त आदान उपलब्ध कराने के लिए खाद-बीज भण्डारों का निरीक्षण जारी

ग्वालियर जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए खाद एवं बीज भण्डारों का निरीक्षण करने के साथ-साथ खाद-बीज के नमूने लिए जा रहे हैं। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गए कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न खाद-बीज भण्डारों का निरीक्षण कर नमूने लिए ।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर एस शाक्यवार ने बताया कि कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों ने डबरा स्थित श्री सिद्ध गुरू खाद एवं बीज भण्डार व हरजस सुपर सीड्स प्रा.लि. का निरीक्षण किया। साथ ही खाद व बीज के नमूने जाँच के लिए एकत्रित किए। इसी तरह भितरवार विकासखंड के अंतर्गत श्री भगवानलाल जयासीराम कृषि सेवा केन्द्र भितरवार व प्रवीण कृषि सेवा केन्द्र केरूआ से बीज के नमूने लिए। इसके अलावा डबल लॉक केन्द्र भितरवार से भी खाद का नमूना लिया गया। इन सभी नमूनों की जाँच प्रयोगशाला में कराई जायेगी। नमूने अमानक पाए जाने पर प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।