खरगोन कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि 14 जनवरी को सक्रांति पर्व एवं 15 जनवरी को उकक्रांति पर्व होने से खरगोन उपज मण्डी में अनाज व कपास नीलामी का कार्य बंद रहेगा। उन्होंने इस असुविधा से बचने के लिए समस्त कृषक बंधुओं से आग्रह किया है कि वे 14 व 15 जनवरी को मण्डी में अनाज व कपास नीलामी के लिए नहीं लाएं।