बुरहानपुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान में जिले में कृषकों द्वारा बुआई का कार्य जारी है। सोयाबीन की नवीन किस्मों का बीज आगामी सीजन में उपलब्ध कराने के लिये भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा जिले में विकासखण्डवार एक गांव का चयन कर 3 क्वि. का बीज 10 किसानों के लिये उपलब्ध कराया गया। ग्राम सिरपुर के 5 किसान तथा ग्राम दहीनाल के 5 किसानों के खेतो पर नवीन किस्मों के फसल प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे है। जिसमें कृषकों को सोयाबीन किस्म एनआरसी-130 एवं एनआरसी-142 का बीज उपलब्ध कराकर संबंधित कृषि विस्तार अधिकारी कनक ससाने एवं महेन्द्र चौबे द्वारा समक्ष में बीजोपचार उपरान्त किसानों के खेतो में प्रदर्शन प्लाट आयोजित किये जा रहे है। जिसमें अनुशंसा अनुसार सन्तुलित उर्वरकों का उपयोग किया गया तथा इन किसानों के खेतो में अन्य किसानों का भी भ्रमण कराया जायेगा।