खरीफ फसलों में कंबल कीट से बचाव के उपाय
अलीराजपुर । खरीफ फसलों में कंबल कीट से बचाव के उपाय अलीराजपुर जिले की विभिन्न खरीफ फसलों जैसे उड़द सोयाबीन मक्का मूंगफली कपास आदि फसलों में मौसम को देखते हुए और वर्षा की अनियमित के कारण फसलों में कंबल किट का प्रभाव बढ़ रहा है जिसका नियंत्रण करना अति आवश्यक है कंबल /कामिलया कीट से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाने की सलाह कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर की ओर से जारी की जा रही है कंबल कीट से बचाव के लिए किसान भाई अपने खेत एवं खेतों की मैडम की साफ सफाई रखें क्योंकि यह किट अत्यधिक खरपतवार होने की अवस्था में अच्छी तरह से फसलों में फलता फूलता है इसलिए खेतों एवं खेत की मैडो की साफ सफाई अति आवश्यक है कंबल किट के रासायनिक नियंत्रण के लिए क्यूनोलफोस कीटनाशक 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से इसका प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है फसल के साथ-साथ इस दवा का छिड़काव खेत की मेडो पर अवश्य करें क्योंकि यह किट मेडो से ही खेत में प्रवेश करता है इसलिए कीटनाशक का छिड़काव फसल के साथ-साथ खेत के आसपास एवं खेत की मैडो पर करना अति आवश्यक है उक्त जानकरी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर दी गई ।