खरगोन । गुरूवार को कृषि उप संचालक श्री एमएल चौहान, कृषि सहायक यंत्री श्री मिश्रा एवं टीम द्वारा विकासखण्ड कसरावद के विभिन्न ग्रामों में जायद फसलों का अवलोकन कर आने वाले खरीफ सीजन की तैयारियों का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान विकासखण्ड कसरावद के ग्राम बरसलाय में किसान श्री नारायण पिता ठाकुर के खेत पर ग्रीष्म कालीन मूंगफली फसल 1.5 एकड में बोई गई थी। जिसकी तुडाई का कार्य मजदुरों द्वारा किया जा रहा था। उप संचालक श्री चौहान ने बताया कि जिले में इस वर्ष जायद फसलों की बुवाई 13980 हेक्टेयर में की गई है। जिसमें मूंगफली का रकबा 805 हेक्ट. मुंग का रकबा 7022 हेक्ट, मक्का का 5915 एवं सोयाबीन का 238 हेक्टयर रकबा है।