कृषि विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सीहोर l जलवायु आधारित कृषि के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल,एनसीएचएससी एवं सीपा संस्था द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के सभागृह में एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के संबंधित अधिकारियों को खरीफ की फसल सोयाबीन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र सेवनियां द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार कर जिले के मैदानी स्तर पर कृषि विभाग के अमले के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर किसानों को प्रशिक्षित कर बेहतर तरीके से कृषि कर उत्पादन लागत में कमी लाते हुए उत्पादन में वृद्धि करना है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप संचालक डॉक्टर केके पांडे, केवीके सेवनिया के कृषि वैज्ञानिक श्री धर्मेंद्र पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।