फिल्मी स्टाइल में गाड़ी ओवरटेक कर दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण ...

गुना जिले में NH पर बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन का अपहरण कर लिया। घटना के तुरंत बाद दूल्हा धरनावदा थाना क्षेत्र की रुठियाई पुलिस चौकी पहुंचा, जहां से पुलिस की तीन टीमें अपहरणकर्ताओं का पीछा करने के लिए रवाना हो गईं। राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी विक्रम बंजारा की बारात 1 मार्च को अशोकनगर गई थी। शादी के बाद आज सुबह लड़की पक्ष ने विदाई की रस्म अदा की। इसके बाददूल्हा विक्रम अपनी दुल्हन को लेकर सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गया। रास्ते के ग्राम रातीखेड़ा के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 8-9 युवकों ने बारात की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाराती उन्हें नजरअंदाज कर आगे बढ़ गए। जैसे ही वे गुना जिले की सीमा में पहुंचे और NH-46 पर ग्राम दुनाई के पास पहुंचे, तभी स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दूल्हे की कार को ओवरटेक कर रोका। बदमाशों ने दूल्हे की कार के शीशे तोड़कर विक्रम और उसके साथियों से मारपीट की। इसके बाद वे दुल्हन को जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठाकर हाईवे के रास्ते फरार हो गए। वारदात के बाद बाराती तुरंत रुठियाई पुलिस चौकी पहुंचे, जहां से 10 मिनट के भीतर ही पुलिस की तीन गाड़ियां काले रंग की स्कॉर्पियो और एक बाइक सवार युवक का पीछा करने के लिए रवाना हो गईं। घटना में दूल्हा विक्रम बंजारा के चेहरे पर चोट आई है, और सभी बाराती दहशत में हैं।