धार l शासन की फसल ऋण पर शुन्य प्रतिशत ब्याज योजना अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार से संबंद्ध 94 प्राथमिकी कृषि साख सहकारी समितियों के द्वारा खरीफ मौसम 2022 में 88895 किसानों को 787.44 करोड़ रूपए का फसल ऋण वितरण किया गया था। जिसमें से आज दिनांक तक मात्र 11538 किसानों के द्वारा ही 98.03 करोड़ रूपए ऋण जमा किया गया है। आज की तिथि पर 689.41 करोड़ रूपए का फसल ऋण किसानों पर बकाया शेष है। खरीफ फसल ऋण की जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च में मात्र 13 दिन ही शेष है। इस हेतु बैंक महाप्रबंधक पीएस धनवाल के द्वारा किसानों से फसल ऋण को देय तिथि तक जमा कराने की अपील की गई है। महाप्रबंधक के द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि गतवर्ष की भॉति इस वर्ष भी ऐसे किसान जिनके द्वारा देय तिथि से पूर्व फसल ऋण जमा किया जावेंगा। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर एक अप्रैल से खरीफ मौसम 2023 का फसल ऋण वितरण प्रदाय किया जाना शुरू कर दिया जावेंगा।