किसान चौपाल आयोजित, उत्पादकता बढ़ाने के सीखायें
बुरहानपुर l किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा ग्राम बोरसर में बुधवार को संध्याकालीन ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल मंे किसानों को अरहर, चना तथा कपास फसल में विल्ट पौधेे सूखने की बीमारी, लक्षण की जानकारी दी गई तथा बीमारी के रोकथाम, बीजोपचार, दवा के छिड़काव करने के तौर-तरीके बतलाये गये। कृषकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि, कपास के पौधो के मध्य अंतराल कम कर प्रति एकड़ पौध संख्या बढ़ाकर तथा सल्फर तत्व के उपयोग द्वारा कपाास के बिनोले (बीज) में तेल की प्रतिशत मात्रा बढ़ाकर कपास की उपज में बढ़ोतरी करने की सलाह दी गई है। साथ ही कपास की उपज में गुलाबी ईल्ली की रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी से अगवत कराया गया। कृषकों को उत्पादन बढ़ाने हेतु आवश्यक जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। चौपाल में किसानों को शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। चौपाल में ग्राम के कृषक श्री अशोक माणिक चौधरी, माणिक विश्वनाथ पाटिल तथा कुंदन कैलाश शिंदे को फीरोमेंन प्रपंच वितरित कर उनके खेतों पर स्थापित किया गया। चौपाल में कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ. भूपेन्द्र सिंह, श्री राहुल सातारकर, कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष श्री देवानंद पाटिल, सरपंच श्री अंतरसिंह बारेला, उप सरपंच श्री गजानन पाटील, कृषि विस्तार अधिकारी श्री गोलू वर्मा सहित कृषकगण उपस्थित रहे।