शयोपुर। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर से किसानो के दल को हरी झंडी दिखाकर कृषि विश्वविद्यालय ग्वलियर में आयोजित किसान मेले में सहभागिता के लिए रवाना किया गया। फार्मटेक एशिया द्वारा अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला का आयोजन राजमाता विजयाराजे कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में किया जा रहा है। जिले के उन्नतशील महिला एवं पुरूष किसानों को उक्त मेले में भागीदारी के लिए श्योपुर से रवाना किया गया। ग्वालियर में आयोजित उक्त मेले के माध्यम से किसानो के दल को प्राकृतिक एवं जैविक खेती और कृषि आधारित उद्योगो का अवलोकन कराया जायेगा तथा खेती में नवीन एवं उन्नत तकनीकी के इस्तेमाल की जानकारी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ कायम सिंह, डॉ लाखन सिंह, डीपीएम एनआरएलएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।