मंदसौर । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटरशेड यात्रा अभियान अंतर्गत ग्राम ऊदपुरा में वाटरशेड योजना के माध्यम से आयोजित जल से धन्य धान्य यात्रा के अंतर्गत तारकेश्वर मंदिर उदपुरा से गांव की मातृशक्तियों द्वारा जल के कलश भर के बैंड बाजा की धुन के साथ जल बचाने हेतु कलश यात्रा निकाली गई, इस अवसर पर वाटरशेड रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,  कलश यात्रा के समापन के पश्चात वाटरशेड अभियान यात्रा के अंतर्गत ग्राम ऊदपुरा माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक विशाल किसान सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, सहित जन प्रतिनिधि मौजूद थे। यात्रा के माध्यम से ग्रामीण जनों से आह्वान किया कि जो वर्षा का जल भरकर नदियों के माध्यम से समुद्र में पहुंच जाता है तो वर्षा का जल का संरक्षण करने के लिए वाटरशेड के माध्यम से कंटूर  ट्रेच परर्कोंलेशन टैंक तालाब छोटे-छोटे स्टाप डैम के माध्यम से वर्षा जल का संरक्षण किया जाए एवं उसे धरती में समाहित किया जाए ताकि पानी का जल स्तर बड़े। श्री राजेश दीक्षित ने सभी से आह्वान किया कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने के संकल्प प्रतिबद्ध है उसी को लेकर प्रधानमंत्री की सिंचाई योजना के अंतर्गत हर खेत को पानी मिले इसके लिए वर्षा जल संरक्षण हेतु वाटरशेड अभियान यात्रा के माध्यम से जनता में जन जागरूकता फैलाकर वर्षा जल संरक्षण का आह्वान किया एवं शपथ दिलाई गई। जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने भी सभी को संबोधित करते हुए युवा पीढ़ी से आग्रह किया की वर्षा जल को बचाने के लिए छत का पानी भी जमीन में उतारने के लिए तथा जो छोटे-छोटे नदी नाले हैं उनको रोककर पानी को जमीन में  संरक्षण किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को मरुस्थल नहीं मिले। चारों तरफ हरियाली हो एवं युवाओं से आव्हान किया अगर कहीं भी प्लास्टिक या कचरा दिखाई दे तो उसको उठाएं यह अपना अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य का पालन करें। कार्यक्रम का संचालन श्री लाल बहादुर श्रीवास्तरव ने किया।