जब स्ट्रॉबेरी ने बदली किसान की तकदीर

बड़वानी जिले के युवा कृषक श्री हिमांशु डावर ग्राम सालीटांडा, के द्वारा पहले पारम्परिक खेती की जाती थी। फिर उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित राज्य के अन्दर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण के दौरान ग्राम मलगांव (झिरन्या) खरगोन में स्ट्रॉबेरी की खेती देखकर तथा यू-ट्यूब के माध्यम से स्ट्रॉबेरी की जानकारी प्राप्त कर कृषक द्वारा वर्ष 2021-22 में ट्रायल के रूप में स्ट्रॉबेरी के 30 पौधें लगाये गये। जिससे उत्पादन अच्छा मिलने पर कृषक द्वारा प्रतिवर्ष स्ट्रॉबेरी फसल लगाकर वर्तमान में 10,000 स्ट्रॉबेरी किस्म विन्टर डाउन के पौधें एन्टी बर्ड नेट लगाकर लगाए है। जिससे लगभग 3.00 से 3.50 लाख रूपये आमदनी होने का अनुमान है। साथ ही कृषक के द्वारा फसल विविधिकरण अपनाया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में आत्मा परियोजना अंतर्गत श्री हिमांशु डावर का चयन उत्कृष्ट कृषक पुरूस्कार में होकर जिला स्तरीय उत्कृष्ट कृषक पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया है तथा युवा कृषक को जिले में नवाचार करने हेतु कलेक्टर द्वारा भी सराहना की गई।