सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन कृषक प्रशिक्षण आज से प्रारंभ
बालाघाट l सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ हुआ है। जिले के 50 उन्नतशील कृषक दिनांक 12 से 16 फरवरी 2024 तक पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण, मप्र शासन के कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से जैविक एवं प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं श्री संघर्ष लार्जेवार विकासखंड तकनीकी प्रबंधक खैरलांजी के नेतृत्व में परियोजना संचालक आत्मा सुश्री अर्चा डोंगरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर कृषक दल रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील सोने उप पीरयोजना संचालक आत्मा, श्री जगदीश कुटारिये, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक किरनापुर एवं लिपिक श्री विश्वेश्वर भगत उपस्थित रहे।