विदिशा l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की है।

            प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विदिशा जिले के लाभांवित कृषक 179705 को फसल बीमा की राशि 76.68 करोड़ का भुगतान किया गया है।

            राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखनेसुनने के प्रबंध जिला मुख्यालय पर भी सुनिश्चित किए गए थे। रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन (ऑडिटोरियम) में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी गांवगरीब और किसानो के हितार्थ हेतु किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐसे समय काम आती है जब किसानो की फसलें पैदावार आशातीत नहीं हो पाती है अथवा प्राकृतिक आपदा आ जाने से किसानो को हताश नहीं होने देती है।

            पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सबसे पहले प्रदेश में खेती को फायदे का धंधा साबित करने के लिए किसानो के हितार्थ में अनेक योजनाएं संचालित की है जिसके परिणाम स्वरूप अब किसानो को शून्य ब्याज दर पर खेती कार्यो के लिए राशि मिल रही है वहीं केसीसी कार्ड जारी होने से किसान कभी भी कहीं से भी राशि आहरण कर सकते है। खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए उन्नत नस्ल के बीजकृषि यंत्रसिंचाई के संसाधनो की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने कहा कि किसानो को सम्माननिधि देकर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वे इस राशि का उपयोग किसानी कार्यो में कर सकें। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने भी सम्बोधित किया।

            उपरोक्त कार्यक्रम में किसान सम्माननिधि की राशि दो हजार रूपए प्रति हितग्राही का अंतरण किया गया है जिसमें जिले के दो लाख 17 हजार 661 किसानो के खातो में 43.53 करोड़ की राशि जमा की गई है।

            आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत जिले के कुल 2609 हितग्राहियों को निःशुल्क भूमि स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए गए है कार्यक्रम स्थल पर प्रतीक स्वरूप आठ हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा प्रदाय किए गए है।

            मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के तहत जिले में स्वीकृत 190 प्रकरणों के हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण किया गया है। आयोजन स्थल प्रतीक स्वरूप पांच हितग्राहियों को वितरित किए गए है। इसके अलावा स्थायी पट्टो एवं स्वामित्व योजना के तहत अभिलेखों का भी वितरण किया गया है।