बड़वानी / विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम बड़ियापानी के किसान श्री रूलया पिता गुरु जी ने अपने खेत में सिंचाई के लिए मध्यप्रदेश शासन की कल्याणकारी योजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मर लगवाने की आवश्यकता थी। जिससे उन्हें अनवरत बिजली मिलती रहे, इसके लिए विधुत विभाग द्वारा खेत की खसरा- खतौनी की मांग गई। उन्हें खसरा खतौनी की प्रतिलिपि के लिए लोक सेवा केन्द्र वरला में जाने का परामर्श दिया गया। लोक सेवा केन्द्र वरला में उपस्थित होकर उन्होंने खसरा नंबर प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन किया। लोक सेवा केन्द्र वरला द्वारा बीस मिनट में ही उन्हें खसरा खतौनी की प्रतिलिपि प्रदान की गई। इस त्वरित कार्रवाई के लिए किसानों के लिए प्रारंभ की मध्यप्रदेश शासन की योजना की प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया गया।