बालाघाट l किसान क्रेडिट कार्ड पर राष्ट्रीय स्तर की वीडियों कान्फे्रसिंग का आयोजन 4 सितम्बर 2023 को किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर राष्ट्रीय स्तर की वीडियों कान्फे्रसिंग का आयोजन यशवन्तराव चैहान सेन्टर मुम्बई महाराष्ट्र में 9.30 बजे से केन्द्रीय मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी श्री पुरूषोत्तम रूपाला के आतिथ्य में किया गया जिसमें श्री सागर मेहरा जी, संयुक्त सचिव मत्स्य पालन विभाग, भारत सरकार, सुश्री वर्षा जोशी अतिरिक्त सचिव पशुपालन एवं डेयरी भारत सरकार, श्री अभिलक्ष्य लिखी, सचिव मत्स्य पालन विभाग भारत सरकार सुश्री अल्का उपाध्याय, सचिव पशुपालन एवं डेयरी, भारत सरकार एवं अन्य सम्मानीय केन्द्रीय स्तर के मंत्री एवं मत्स्य पालन विभाग, भारत सरकार के अधिकारी एवं समस्त राज्यों से आए हुए अधिकारगण एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लाभांवित हितग्राही वीडियों राष्ट्रीय स्तर की वीडियों क्रान्फे्रसिंग का आयोजन में उपस्थित हुए।   कार्यालय उप संचालक मत्स्योद्योग बालाघाट में इस वीडियों राष्ट्रीय स्तर की वीडियों क्रान्फे्रसिंग का आयोजन से विभिन्न विकासखण्ड के मछुआरो एवं महिला मछुआ हितग्राही जुडे़ प्राथमिक मत्स्योद्योग सहकारी समिति सुरवाही, विकासखण्ड बालाघाट के सदस्य श्री बाबूलाल मसराम से केन्द्रीय मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी, भारत सरकार श्री पुरूषोत्तम रूपाला जी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर चर्चा की गई, जिसमें श्री बाबूलाल द्वारा बताया गया कि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के पूर्व उन्हें साहूकारो से 10ः ब्याज पर ऋण लेना पड़ता था, जिसमें उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, परन्तु मत्स्य विभाग के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत उन्हें जिला सहकारी बैंक से राशि 6.30 लाख का ऋण स्वीकृत हुआ, जिससे उन्होनें मत्स्य बीज, मत्स्य आहार, उपकरण नाव/जाल आदि खरीदा गया, एवं इससे मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हुई एवं समिति की आर्थिक स्थिति में सुधार आया।