सीहोर l कृषि विभाग के उपसंचालक श्री केके पांडे ने ग्राम निपानिया खुर्द, नोनीखेड़ी एवं खंडवा में सोयबीन फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों ने चर्चा करते हुए फसल के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि फसल बहुत अच्छी अवस्था में है तथा 10 से 15 दिनों में पककर कटाई के लिए तैयार हो जाएगी।