नर्मदीय ब्राह्मण समाज ने मनाया रक्षाबंधन ,कृषि मंत्री पटेल भी पहुंचे

खिरकिया( हरदा)। नर्मदे हर जिंदगी भर। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल सोमवार को अपनी गृह विधानसभा के खिरकिया ब्लॉक में पहुंचे। यहा पर उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लिया। उसी कड़ी में नर्मदीये समाज धर्मशाला में आयोजित रक्षाबंधन पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। यहा पर बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी तो मंत्री पटेल ने भी अपनी बहनों को रक्षाबंधन की रिटर्न गिफ्ट दी।