मुरैना/सड़क, बिजली, पानी सभी को उपलब्ध हो एवं क्षेत्र का विकास कराना मेरी प्राथमिकता है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने ग्राम मुंशी का बाग और लक्खा पुरा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुये ये बात कही। इस अवसर पर उन्होंने मुंशी का बाग में 66.58 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया और लक्खापुरा में जारह से जनकपुर तक बाबू सिंह का पुरा होते हुये ढ़ाई किलोमीटर सड़क बनाने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्टीमेट तैयार किया जाये, अगले बजट में यह सड़क स्वीकृत होकर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। भ्रमण के समय महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, पूर्व विधायक श्री अजब सिंह कुशवाह, पार्षद, समाजसेवी श्री बलवीर डंडोतिया, श्री बालकृष्ण शर्मा सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है,उनका निर्वहन करना मेरी जिम्मेदारी है।इस क्षेत्र के विकास में जितना सहयोग मेरे द्वारा किया जा सकता है बनेगा,उतना किया जाएगा। सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध मेरी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि ग्राम लक्खा का पुरा में जारह से जनकपुर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जायेगी। ग्रामीणों के बीच सब इंजीनियर आकर स्टीमेट बनायें, निर्माण एजेंसी भी ग्रामीणों की सहमति के आधार पर ही तय की जायेगी। जिससे ग्रामीणों के मुताबिक सड़क मजबूत और टिकाऊ बन सके।