बड़वानी / कृषि उपज मण्डी समिति बड़वानी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले किसानो आव्हान किया है कि बड़वानी मण्डी प्रांगण में डालर चना, गेहूॅ, मक्का की खरीदी प्रारंभ हो गई है। इसलिए सभी किसान अपनी उपज को विक्रय हेतु मण्डी प्रांगण में लेकर आये तथा अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियो लायसेंसी व्यापारियो के द्वारा डालर चना, गेहूॅ, मक्का खरीदी का कार्य निलामी के माध्यम से यथावत प्रतिदिन चालू रहेगी ।