धार l उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जिले के किसानों एवं नागरिको से आग्रह किया है किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला धार द्वारा मप्र राज्य मिलेट मिशन योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 27 व 28 मार्च 2025 को किया जाना था जो अपरिहार्य कारण से स्थगित होकर आगामी तिथि 29 एवं 30 मार्च 2025 को स्थान जे. एम. डी. पैलेस त्रिमुर्ति नगर धार में किया जाना प्रस्तावित है।