मुख्यमंत्री हरदा को लगभग 102 करोड़ रू. के विकास कार्यों की सौगात देंगे

हरदा / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का 19 अप्रैल को रहटगांव आगमन होगा। रहटगांव में मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहना हितग्राही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर 9 विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे, जिनकी कुल लागत 99.63 करोड़ रूपये है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी 5 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे, जिनकी कुल लागत 3.11 करोड़ रूपये है।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिन 5 निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्रीजी लोकार्पण करेंगे, उनमें शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिराली कुल लागत 1 करोड़ रूपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन टिमरनी कुल लागत 1.15 करोड़ रूपये, चौकड़ी से लोधियाखेड़ी मार्ग कुल लागत 65.48 लाख, सोडलपुर से हंसावती नदी पर पेड़ीघाट निर्माण कार्य कुल लागत 20 लाख रूपये तथा गोंदागांव खुर्द से त्रिवेणी संगम के पास मुक्तिधाम निर्माण कुल लागत 10 लाख रूपये शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान जिन 9 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारम्भ करेंगे, उनमें मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खिरकिया कुल लागत 27.55 लाख, ग्राम चारूवा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय आवास गृहों के कुल लागत 3.06 करोड़, ग्राम धनवाड़ा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय आवास गृहों के कुल लागत 3.06 करोड़, ग्राम मगरधा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय आवास गृहों के कुल लागत 3.06 करोड़, ग्राम चन्द्रखाल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय आवास गृहों के कुल लागत 3.06 करोड़, एसडीएम कार्यालय भवन हरदा कुल लागत 1.31 करोड़ रूपये, हरदा विधानसभा क्षेत्र की कुल 24 नल जल योजनाएं, जिनकी कुल लागत 11.97 करोड़ रूपये है तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की कुल 140 नल जल योजनाएं, जिनकी लागत 68.87 करोड़ रूपये है, इसके साथ ही खोड़ियाखेड़ी से करताना मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. कुल लागत 4.93 करोड़ रूपये का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे।