खरगोन मण्डी में सीसीआई नियमित रूप से करेगी कपास की खरीदी

खरगोन कृषि उपज मण्डी की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि भारतीय कपास निगम (सीसीआई) के किसान पंजीकरण एवं बिलिंग साफ्टवेयर की तकनीकी खराबी ठीक हो जाने से निगम द्वारा 27 फरवरी से नियमित रूप से कपास की खरीदी की जाएगी। शासकीय अवकाश एवं शनिवार/रविवार को छोड़कर शेष दिनों में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी की जाएगी। मण्डी सचिव श्रीमती निनामा ने समस्त किसान बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपनी कृषि उपज सीसीआई को विक्रय करने के लिए कपास मण्डी प्रांगण खरगोन में ला सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सीसीआई के साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आने के कारण कपास की खरीदी बंद कर दी गई थी।