देवास जिले के विकासखण्‍ड सोनकच्‍छ के ग्राम अर्नियाजागीर के किसान श्री नारायणसिंह सेंधव उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर आज आर्थिक रूप से सक्षम बन गये है। किसान श्री सेंधव कहते है कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन मिलने से उद्यानिकी के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर पा रहा हूं।

     किसान श्री नारायणसिंह शुरू में लीज पर जमीन लेकर खेती करते थे। किसान श्री सेंधव ने लीज पर ली जमीन पर उद्यानिकी विभाग की संरक्षित खेती योजना अंतर्गत पॉलीहाउस का निर्माण कराया, जिसमें प्रारंभ में खीरा और शिमला मिर्च की खेती की गई, बाद में पॉलीहाउस में सब्जी एवं मसाला फसलों के रोप तैयार करना शुरू किए, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आया।

     किसान श्री सेंधव ने आर्थिक स्थिति में सुधार आने पर निजी जमीन क्रय की और उस पर भी 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पॉलीहाउस का निर्माण कराया। जिसमें सब्जी, मसाला फसलों के रोप तैयार किए जा रहे है। सब्जी, मसाला फसलों के रोप विक्रय से किसान श्री सेंधव को लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये की शुद्ध आय प्राप्त हुई है। किसान श्री सेंधव योजना का लाभ मिलने एवं किसान हितैषी योजनाएं चलाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद रहे हैं।