कृषि मंत्री श्री पटेल आज रहटगांव व केलझिरी का दौरा करेंगे
हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल 16 मार्च को हरदा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि मंत्री श्री कमल पटेल राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल के साथ हेलीकॉप्टर से 16 मार्च को प्रातः 9ः05 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रातः 9ः45 बजे रहटगांव पहुंचेंगे और रहटगांव तथा केलझिरी ग्राम आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । इन कार्यक्रमों के बाद राज्यपाल श्री पटेल के साथ कृषि मंत्री श्री पटेल भी दोपहर 12ः40 बजे रहटगांव हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।