सतना l भारत रत्न नानाजी देशमुख की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चित्रकूट के दीनदयाल परिसर में पोषक अनाज प्रदर्शनी का शुभारंभ रविवार को कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने भगवान कामतानाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर मंत्रीद्वय ने प्रत्येक स्टाल पर जाकर मोटे और पोषक अनाजों की प्रदर्शनी में श्री अन्न और उसके उत्पादों का अवलोकन किया तथा उसकी पोषकता के बारे में जानकारी ली। पोषक अनाजों की प्रदर्शनी में कटनी जिले के राज स्वीट्स कॉर्न द्वारा स्वीट कॉर्न के विविध खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इनमें स्वीट कॉर्न भुट्टा, स्वीट कॉर्न चाट, कार्न पकौड़े, स्वीट कॉर्न भेल, स्वीट कॉर्न के रेशे, आलूबड़े, पराठे और स्वीट कॉर्न के नमकीन दाने प्रदर्शित किये गये।