भोपाल l किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश माध्यम के महाप्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह के निधन पर गहन दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। मंत्री श्री पटेल ने भदभदा विश्राम घाट पहुँच कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि स्व. श्री सिंह सरल, सौम्य और सहज होने के साथ कर्मठ और कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। मंत्री श्री पटेल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरण में स्थान प्रदान करने की कामना की।