भोपाल/हरदा। शिवराज कैबिनेट के कबीना मंत्री कमल पटेल एक संवेदनशील मंत्री हैं और उनकी संवेदनशीलता उनकी यात्राओं में देखने को मिल ही जाती है। ऐसा ही एक संवेदनशील मामला भोपाल से हरदा जाते समय छिपानेर के पास देखने को मिला। सड़क पर अचेत पड़े एक युवक के ऊपर उनकी  निगाह गई तो उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और गंभीर रूप से घायल युवक को अपने कारगेट की फॉलो पायलट गाड़ी से इलाज के लिए हरदा हॉस्पिटल रवाना किया।मंत्री पटेल ने हरदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों से मोबाइल पर चर्चा की और समुचित इलाज करने के निर्देश भी दिए।
मंत्री पटेल ने बताया कि युवक के विषय में जानकारी प्राप्त हुई है। युवक का नाम सुका 20 (वर्ष) छिपानेर निवासी  है। उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।